शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में टीएमसी जिला लीगल सेल की ओर से निकाली गई रैली
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों सभी सियासी दलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। टीएमसी के लिए आसनसोल लोकसभा सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। क्योंकि पिछले दो बार से यहां भाजपा को जीत हासिल हुई है। इससे पहले कभी भी टीएमसी आसनसोल लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं रही। इस बार उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इनके समर्थन में टीएमसी और टीएमसी के सभी शाखा संगठनों द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार टीएमसी पश्चिम बर्द्धमान जिला लीगल सेल की ओर से कोर्ट से बीएनआर मोड़ तक शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में सोमनाथ चटर्जी, अजित बनर्जी, तापस वकील, राजेश तिवारी, अभिजीत बनर्जी, प्रमोद सिंह, देवश्री मजूमदार सहित तृणमूल लीगल सेल के तमाम सदस्य और पदाधिकारी गण शामिल हुए। उन्होंने आसनसोल वासियों को यह संदेश दिया 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में ही मतदान करें।