भाजपा टीएमसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है, वह बेबुनियाद है – फिरहाद हकीम
आसनसोल । इन दिनों मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा दिन रोजा रखते हैं और शाम को इफ्तार करते हैं। शुक्रवार कोलकाता के मेयर और ममता बनर्जी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम इफ्तार पार्टी में सम्मिलित होने आसनसोल के रेलपार इलाके के बाबू तलाब पहुंचे। उनके साथ मंत्री मलय घटक, प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, भावी उपमेयर वसीम उल हक आदि उपस्थित थे। मौके पर सभी को उत्तरीय पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बॉबी हकीम ने कहा कि जिस तरह से भाजपा द्वारा टीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है। वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि न तो किसी ऑडिट रिपोर्ट में और न ही सीएजी रिपोर्ट में राज्य सरकार के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप है। उन्होंने कहा कि जब तक सीएजी रिपोर्ट या ऑडिट रिपोर्ट में इस तरह की किसी बात पर मोहर नहीं लगती सिर्फ हवा में बात करने से कुछ नहीं होता। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह जीएसटी के एवज में बंगाल सरकार को मिलने वाले 90000 करोड रुपए नहीं दे रही है। वहीं 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर बंगाल के सीतलकुची में सीआरपीएफ द्वारा गोली चलाए जाने की घटना कि राज्य सरकार द्वारा गठित सीट की जांच में सीआरपीएफ द्वारा असहयोग करने का उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा किए जा रहे जांच में सहयोग की अपेक्षा रखती है। लेकिन राज्य सरकार के सीट की जांच में सीआरपीएफ सहयोग नहीं कर रही है। वहीं उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है और ममता बनर्जी ही हैं जो बंगाल में भाजपा के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रही।