सृष्टिनगर इलाके में गारुई नदी का जितना हिस्सा है उसका सुंदरीकरण करेगा बंगाल सृष्टि नगर
आसनसोल । आसनसोल में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मेयर बिधान उपाध्याय ने मेयर का दायित्व लेने के बाद पहला काम गारूई नदी पर अवैध कब्जा को लेकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उपचुनाव के कारण काम नहीं शुरू किया गया था। चुनाव खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से इसके पुनरोद्धार को लेकर जोर दिया है। बुधवार को नगरनिगम में मेयर के नेतृत्व में बंगाल सृष्टि पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। मेयर ने निर्देश दिया कि सृष्टिनगर इलाके में नदी का जो हिस्सा है, उसका सुंदरीकरण करें। इस दौरान बंगाल सृष्टि के बिनय चौधरी, अभिजीत बासु आदि थे। इस दौरान मेयर ने कहा कि नदी के दायरा करीब 4 किलोमीटर तक चिन्हित कर लिया गया है। कई जगहों पर नदी है, लेकिन वह वास्तविक रूप में नहीं है, इसके लिए नदी को पुनरोद्धार की जरूरत है, कुछ जगहों पर कब्जा है। मेयर ने आश्वासन दिया कि इन सभी के लिए कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आसनसोल को जलमग्न होने से बचाने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जायेगी। सनद रहे कि गारूई नदी शहर के बीचोबीच गुजरती है। लेकिन सरकारी निगरानी के अभाव में उस नदी पर कब्जा कर मकान, फैक्ट्रियां आदि बनाए जा रहे हैं। अवैध कब्जे के कारण शहर में बाढ़ आती है। हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए मेयर बिधान उपाध्याय ने अपना दायित्व लेते समय उन्होंने अपना काम गारुई नदी के साफ सफाई पर दिया।