नमो जामाडोबा गांव में बिजली की आपूर्ति का श्रेय लेने के लिए भाजपा टीएमसी में लगी होड़
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल रविवार अपने विधानसभा क्षेत्र के नमो जामाडोबा गांव पहुंची। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से ही इस गांव में बिजली नहीं आई थी। लोगों को इतने वर्षों तक बिना बिजली के ही रहना पड़ा। जब विधायक बनने के बाद वहां आईं तभी उन्होंने ठान लिया था कि यहां के लोगों तक बिजली पहुंचाएंगे। इस संदर्भ में उन्होंने आसनसोल बिजली विभाग के डिविजनल इंजीनियर देवव्रत चटर्जी को यहां बिजली की आपूर्ति के लिए कहा था। लेकिन तब कुछ समस्याएं थी। इस वक्त जो डिविजनल इंजीनियर है सुमन मुखर्जी उनसे भी उन्होंने गुहार लगाई थी । उन्होंने बताया कि यहां एक स्थानीय निवासी है जिनका नाम है मधु मंडल बिजली की लाइन उनके जमीन के ऊपर से जाने वाली थी। लेकिन उनको इस पर ऐतराज था। दरअसल इससे पहले भी उनकी जमीन पर से पानी की पाइप लाइन गुजरी है। लेकिन उनको कोई पैसे नहीं मिले। इसी वजह से वह अपनी जमीन पर से बिजली की लाइन पार होने नहीं देना चाह रहे थे। यही वजह है कि बिजली की लाइन को अन्य दिशा से लाना पड़ रहा है। जिसमें थोड़ी देर हो रही है। हालांकि विधायक ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा और जल्दी इस गांव के लोगों के घरों में मीटर लग जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से गुहार लगाई की सड़क की जर्जर हालत को सुधारें और सड़कों के मरम्मत करवाएं। हालांकि यह गांव जिस वार्ड में पड़ता है उस 87 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद तरुण चक्रवर्ती ने दावा किया किस गांव में जो बिजली लग रही है। वह उनके प्रयासों के कारण लग रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के आशीर्वाद से और उनके लंबे संघर्ष की वजह से नमो जामडोबा में आज बिजली लग रही है।