आपस में खून बहाने से बेहतर है कि लोग रक्तदान करें और एक दूसरे का जीवन बचाएं – प्रबीर धर
बर्नपुर । रेड वॉलिंटियर्स की ओर से रविवार बर्नपुर के प्रांतिक क्लब में स्व. अर्पण मुखर्जी, स्व.दिलीप सरकार, स्व.निर्गुण दुबे की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान के प्रनेता प्रबीर धर, अंशुमान मुखर्जी और अशोक मुखर्जी ने संयुक्त रूप से इस शिविर का उदघाटन किया। इनके अलावा अनुजीत राय और भीम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। ऐसे शिविर में कुंतला सेनगुप्ता को रक्तदान अभियान में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिविर से 28 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर प्रबीर धर ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। रक्त की कोई जात नहीं होती, रक्त का कोई धर्म नहीं होता। आज जो लोग रक्तदान कर रहे हैं उनको यह नहीं पता कि उनका यह रक्त किसके शरीर में प्रवेश करेगा। उन्होंने सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आपस में खून बहाने से बेहतर है कि लोग रक्तदान करें और एक दूसरे का जीवन बचाएं।