केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश के श्रमिकों की हालत बेहद खस्ता – कल्याण भटाचार्या
आसनसोल । केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सीपीआई एमएल की तरफ से आसनसोल के हाटन रोड मोड़ के पास एक विक्षोभ प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर संगठन की तरफ से कल्याण भट्टाचार्य, एस कुमार, प्रदीप बैनर्जी, स्वदेश चैटर्जी, सुनील दास, छंदा दास, शैलेन्द्र शर्मा, उज्जवल राय आदि उपस्थित थे। इस मौके पर कल्याण भट्टाचार्य और एस कुमार ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज देश के श्रमिकों की हालत बेहद खस्ता है । उन्होंने केन्द्र सरकार
से श्रमिक विरोधी श्रम कोड को निरस्त करने की मांग की । इसके साथ ही सारा भारत किसान को आर्डिनेशन कमिटि की तरफ से 25 सितंबर के बजाय 21 सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसे वह समर्थन करते हैं । इन दोनों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कार्पोरेट जगत के हाथों देश की संपत्ति को बेचने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के संसाधनों को निजी हाथों में बेचने की साजिश की जा रही है । इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रसंघ से अफगानिस्तान में हस्तक्षेप करने की मांग की जिससे आम अफगानियों के जीवन में संकट के बादल छाए हैं वह छट सकें।