ब्लैकमेलिंग के आरोप में चर्चित कोयला कारोबारी मैनेजर राय गिरफ्तार
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर होटल से मंगलवार की सुबह धनबाद जिला के चर्चित कोयला कारोबारी मैनेजर राय को धनबाद पुलिस गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद उद्योगपति राकेश कुमार को ब्लैकमेलिंग के आरोप में मैनेजर राय को गिरफ्तार किया। कोयला कारोबारी मैनेजर राय के खिलाफ गोविंदपुर थाना में न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी के साथ मामला दर्ज हुआ था। अरुप चटर्जी को धनबाद पुलिस दो दिन पूर्व ही रांची से गिरफ्तार किया गया। वहीं मंगलवार को मैनेजर राय को गरफ्तार कर लिया है। मैनेजर राय के खिलाफ आरोप है कि इन्होंने ही अरुप को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह राकेश ओझा को धमकी दे रहे थे। फिलहाल इस मामले में गोविंदपुर थाने में धनबाद पुलिस गिरफ्त में आए कोयला कारोबारी मैनेजर राय से पूछताछ कर रही है।