आसनसोल स्टेशन पर बोकारो से भागे युवक-युवाती को पकड़ा गया
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म में गुरुवार शाम बोकारो से आए एक युवक और युवाती को प्लेटफार्म संख्या 5 पर बैठे देखा गया। उसी दौरान वेस्ट पोस्ट के सब इंस्पेक्टर शुबरा दे अपने महिला कांस्टेबल के साथ ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान उन्हें संदेह हुआ तभी उसे पकड़कर वेस्ट पोस्ट में लाकर पूछताछ की गई। यह लोग मुंबई जाने की तैयारी कर रहे थे। इसे पहले ही पुलिस के हाथ लग गए। लड़का का नाम परवेज अंसारी और लड़की का नाम सुमन जो कि नाबालिक थी। उनके माता-पिता बोकारो के पिक नारायण थाना में मामला भी दर्ज किए हैं। युवाती आसनसोल में मिलते ही उनके परिवार से जब संपर्क किया गया तो बोकारो के पिक नारायण थाना के सब इंस्पेक्टर एमके राणा भी उनके परिवार के साथ आएं और लिखित देकर यह दोनों को ले गए।