ग्रीनहेवेन संस्था ने किया पौधारोपण
आसनसोल । आसनसोल के एसबी गोरई रोड स्थित विद्यासागर मैदान में ग्रीनहेवेन संस्था की तरफ से पौधारोपण किया गया। मौके पर संस्था के सदस्यों ने 10 पौधे लगाया। इस मौके पर 84 नंबर वार्ड के पार्षद डॉ. देवाशीष सरकार विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने ग्रीनहेवेन के सदस्यों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आज के माहौल में इस तरह की पहल की आवश्यकता है। जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। वही संगठन के सचिव शांतनु दास ने कहा कि वर्ष 2016 से संगठन इस तरह के कार्यक्रम करता आ रहा है।अब तक संगठन द्वारा लगभग ढाई सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह इस तरह के कार्यक्रम को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ पौधे लगाते ही नहीं बल्कि उन पौधों की देखरेख भी करते हैं। अब तक उनके द्वारा लगाए गए 80 पौधे बड़े वृक्षों में तब्दील हो चुके हैं। इस मौके पर पिनाकी मुखर्जी, कुणाल कांति मंडल, शोभन चटर्जी, उज्जवल दास आदि उपस्थित थे।