जिला में इस बार माध्यमिक परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राओं की संख्या
आसनसोल । शुक्रवार से पूरे राज्य सहित आसनसोल और दुर्गापुर में भी माध्यमिक की परीक्षा शुरू होने वाली है। इस बार आसनसोल सब डिवीजन में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 43 परीक्षा केंद्र दुर्गापुर सब डिवीजन में बनाए गए हैं। इस तरह आसनसोल और दुर्गापुर में कुल मिलाकर 102 केंद्र हैं । माध्यमिक बोर्ड के नियमानुसार 77 वेन्यू और 25 मेन वेन्यू हैं। आसनसोल सब डिवीजन में कुल परीक्षार्थी 13412 और दुर्गापुर में 9261 परीक्षार्थी हैं । इनमे से 12424 लड़कियां और 10237 लड़के हैं। यानी 2000 से ज्यादा छात्राएं हैं। 12 पुलिस स्टेशन और 2 ट्रेजरी में प्रश्न पत्र रखे हैं जो की कल सुबह 8 बजे से प्रश्नपत्र निकलने शुरू होंगे। बोर्ड के नियमों के अनुसार हर परीक्षा केंद्र पर 3 सीसीटीवी फुटेज लगाए जाएंगे। एक कैमरा क्लास रूम के पास रहेगा जहां विद्यार्थी अपनी जरूरी चीजों को रखते है। दूसरा कैमरा उस कॉरिडर में रहेगा जहां से विद्यार्थी गुजरेंगे। वहीं तीसरा कैमरा वहां रहेगा जहां प्रश्नपत्र रखे रहेंगे तथा उत्तर पत्रों को पैकेट में भरा जाएगा।