चित्तरंजन सर्किल के 6 परीक्षा केंद्रों में 921 परीक्षार्थी ने दिया माध्यमिक परीक्षा
सालानपुर । राज्य में गुरुवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई। इस बार पश्चिम बर्दवान जिला में लगभग 22 हजार से अधिक विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा दे रहे है। गुरुवार चित्तरंजन सर्किल में 6 परीक्षा केंद्र में 12 स्कूलों के 921 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। वहीं माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सालानपुर थाना पुलिस ने सभी परीक्षा केन्द्र में कड़ी सुरक्षा रखी साथ ही सभी ट्राफिक क्षेत्र में पुलिस तैनात रहे। जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक जाने में असुविधा न हो। वहीं छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित करने के लिये रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एंव एएसआई रंजीत सरकार ने अचरा राय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को कलम और गुलाब फूल दिये। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 12 बजे से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई। चित्तरंजन अंचल के माध्यमिक परीक्षा प्रभारी अधिकारी प्रबीर मजुमदार ने बताया बताया कि इस वर्ष सालानपुर ब्लॉक चितरंजन अंचल के 12 विद्यालयों के कुल 921 परीक्षार्थि परीक्षा में शामिल हुए है। इस वर्ष अचरा राय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल, अचरा यज्ञेश्वर इंस्टुयशन, कल्याणेश्वरी हाई स्कूल, चित्तरंजन अंग्रेजी मीडियम, पंचम पल्ली विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं इस बार 465 छात्र एंव 456 छात्रा परीक्षा दे रही है।