बीसीडीए ने लगाया स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर
आसनसोल । बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन से जुड़े अमित राय ने कहा कि यहां पर रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बोन, मैरो टेस्ट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड सहित विभिन्न प्रकार की शारीरिक जांच की गई और लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, एडीडीए के चैयरमैन तापस बनर्जी, नसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद अनिमेष दास सहित बेंगल केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर, मेमारी के सचिव उपस्थित थे। मौके पर 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। वही 30 लोगों ने रक्तदान किया।