सेल चेयरमैन के लिए चुने गये अमरेंदु प्रकाश
बर्नपुर । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन सोमा मंडल के सेवानिवृत होने के बाद सेल की कमान किसके हाथ में जायेगी, यह तय हो गया है कि कौन कंपनी का मुखिया बनेगा। बुधवार पीईएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार के बाद बोकारी स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश का चयन किया गया। उनके नाम की अनुशंसा सेल चेयरमैन के लिए की गई है। वहीं इस पद के लिए कई अधिकारियों के बीच कड़ी टक्कर थी। लेकिन अंत: अमरेंदु प्रकाश बाजी मार ले गये।