स्थानीय पार्षद के खिलाफ ईसीएल की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया
कुल्टी । स्थानीय पार्षद के खिलाफ ईसीएल की जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया। घटना आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 104 के दिसरगढ़ इलाके की है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि लंबे समय से उस इलाके में ईसीएल की जमीन पर दिन में कच्ची सब्जियां और मछली का बाजार लगता है और उस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए बाजार आने-जाने के लिए सड़क भी है। हालांकि आरोप है कि स्थानीय पार्षद अंजन मंडल ने रात में उस इलाके को घेर लिया। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर दीवार गिराने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सांकटोरिया फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं इलाके में रहने वाले तृणमूल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य के पुत्र चंदन आचार्य भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजार की जमीन ईसीएल की है, लेकिन पार्षद अंजन मंडल ने फर्जी दस्तावेज लाकर जमीन हड़पने का प्रयास किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने नाराज होकर दीवार तोड़ दी। इस मामले में पार्षद अंजन मंडल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।