चेंबर ने साउथ थाना इंस्पेक्टर इंचार्ज को किया सम्मानित, ट्रेड लाइसेंस बनाने के शिविर लगाने की मांग
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल साउथ थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुण्डू को सम्मानित करने के पहुंचा। चेम्बर सचिव शम्भूनाथ झा ने कहा पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव शान्ति एवं सौहार्द के साथ पालन करवाया। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इसलिए उन्हें चेंबर की ओर से सम्मानित किया गया। यह चेंबर का नैतिक दायित्व भी है। इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुण्डू को उत्तरीय ओढ़कर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के कमिश्नर राहुल मजुमदार से मुलाकात की एवं कई अहम मुद्दों पर बातें हुई । सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस बनने में काफी कठिनाई हो रही है। जल्द से जल्द कैम्प लगाने की व्यवस्था की जाय। टैक्स में छुट का भी अनुरोध किया गया। फुटपाथ एवं बाजार को व्यवस्थित करने के लिए चेम्बर के प्रतिनिधि को नगर निगम के साथ जोड़कर काम किया जाय तो बाजार व्यवस्थित हो सकता है। साथ ही साथ और भी कई अहम सुझाव दिए गए। कमिश्नर राहुल मजुमदार ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।