चालीस महिला प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण संपन्न होने पर दिया गया प्रमाणपत्र
बर्नपुर । आईएसपी कॉर्पोरेट निगमित दायित्व के अन्तर्गत राधानगर गांव में चालीस महिला प्रशिक्षुओं को एंब्रॉयडरी, फैब्रिक प्रिंटिंग एवं डिजाइनर ब्लाउज बनाने का प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर प्रमाणपत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में आईएसपी के सीएसआर विभाग से दिनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), सुदेशना मुखर्जी, अतनु जाना के साथ साथ शमयिता मठ एवं राधानगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने तक चला जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को एंब्रॉयडरी, फैब्रिक प्रिंटिंग एवं डिजाइनर ब्लाउज बनाने के लिए बुनियादी पहलुओं के साथ साथ कारीगिरी की बारीकियों से भली भांति अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र के अलावा सिलाई कढ़ाई से संबंधित टूल्स एवं कपड़े प्रदान किए गए।