दो दिवसीय इंटक चैलेंज क्रिकेट चैलेंज ट्रॉफी का किया गया शुभारंभ
बर्नपुर । इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से बर्नपुर क्रिकेट ग्राउंड में दो दिवसीय इंटक चैलेंज क्रिकेट चैलेंज ट्रॉफी का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईएसपी के ईडी (वर्क्स) शिबाशीष बासु, ईडी (एमएम) राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट का पहला मैच सीआईएसएफ तथा टेली कम्यूनिकेशन विभाग के बीच खेला गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आईएसपी के 16 विभाग की टीम हिस्सा ले रही हैं। इंटक यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने बताया कि आईएसपी के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही है। आज के उद्घाटन मैच में सीआईएसएफ और टेलीकम्युनिकेशंस की टीमें आमने-सामने, कल भी मैच खेले जाएंगे और उसके बाद विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है। इसलिए ज्यादा टीमों का मौका नहीं दिया जा सका। लेकिन अगले बार से कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जा सके।