मूर्तिकार सुशांत राय ने इस बार बनाई शाहरुख खान की मूर्ति
आसनसोल । आसनसोल महिशिला के रहने वाले मूर्तिकार सुशांत राय ने शाहरुख खान की मूर्ति बनाकर अपने संग्रहालय में लगायी है। शाहरुख खान की पठान तस्वीर से प्रेरित होकर और संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने एक मूर्ति बनाई है। अभिनेता शाहरुख खान की मोम की मूर्ति। रविवार को इस मूर्ति के शुभ उदघाटन में आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य मानस दास, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह, बबिता दास, व्यवसायी सह समाजसेवी सचिन राय सहित अन्य शामिल हुए। मूर्तिकार सुशांत रॉय द्वारा बनाई गई शाहरुख की मोम की प्रतिमा में अन्य बुद्धिजीवियों और समाज की प्रमुख हस्तियों की मूर्तियां भी हैं।