भाजपा ओबीसी मोर्चा आसनसोल जिला कमेटी ने लगाया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । भाजपा ओबीसी मोर्चा आसनसोल जिला कमेटी की ओर से बर्नपुर के प्रान्तिक क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं रक्तदाताओं को विधायक अग्निमित्रा पाल सहित अन्य अतिथियों न प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया। इस मौके विधायक अग्निमित्रा पाल के साथ पवन कुमार सिंह, डॉ सुशांत सिन्हा, अमिताभ गोराई, शिवराम बर्मन, अरिजीत राय, कृष्णा प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं शिविर में भाजपा कर्मियों को संबोधित करते हुए विधायक अग्निमित्रा पाल ने इस पहल की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता है।