मई दिवस के मौके पर माकपा ने आसनसोल में निकाली गई रैली
आसनसोल । मई दिवस के मौके पर माकपा की तरफ से आसनसोल में एक रैली निकाली गई। इस संदर्भ में माकपा के पूर्व जोनल सचिव पार्थ मुखर्जी ने कहा कि हर साल माकपा की तरफ से मई दिवस के मौके पर इस तरह की रैली निकाली जाती है। लेकिन कोरोना काल में इन रैलियों का आयोजन नहीं किया किया गया था। इस साल फिर से इस रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय आसनसोल की हालत काफी खराब है। कारखाने बंद पड़े हैं खाली जमीनों को तृणमूल कांग्रेस की मदद से लूटा जा रहा है। वही भाजपा पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी सांप्रदायिक राजनीति करके लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश रच रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अन्य अधिकारियों द्वारा उनकी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के मुद्दे पर वरिष्ठ माकपा नेता ने कहा यह तो सच्चाई है कि आज पूरे बंगाल में लूट खसोट चल रहा है। चाहे वह जमीन हो बालू या कोयला हर तरफ टीएमसी की मदद से लूट का साम्राज्य कायम किया जा रहा है। वह आसनसोल शिल्पांचल में बीते कुछ समय से हो रही हत्या को लेकर पार्थो मुखर्जी ने कहा की कानून व्यवस्था की स्थिति आज पूरी तरह से लचर हो चुकी है वाम फ्रंट के जमाने में भले ही सड़कों पर इतनी रोशनी नहीं थी। लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर नहीं हुई थी जितनी कि आज हुई है।