2567 बुद्धा जयंती उत्सव का किया गया पालन
बर्नपुर । बर्नपुर स्थित वैष्णव बांध स्थित बौद्ध विहार मंदिर में बुद्ध समिति की ओर से 2567 बुद्धा जयंती उत्सव का पालन किया गया। जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम व पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान बिहार के गया से आए भिक्षु सत्यश्री ने अंतरराष्ट्रीय बुद्धा ध्वज फहराया। मौके पर बुद्ध पूर्णिमा का पूजा किया गया और इसमें धार्मिक बौद्ध सभा का भी आयोजन हुआ। उसके उपरांत प्रदीप पूजा और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी समिति की ओर से किया गया। इस दौरान भिक्षु सतश्री ने बौद्ध के जीवनी और उनके बताए मार्ग तथा सत्य कर्म को करने पर विशेष वक्तव्य रखा। वही मंदिर समिति के सचिव प्रियतोश बरुआ ने कहा कि बुद्ध जयंती उत्सव का पालन हर वर्ष बौद्ध विहार मंदिर में किया जाता है, जिसमें आस्था और श्रद्धा के साथ श्रद्धालु इस उत्सव को मनाने के साथ ही हर एक विधि को पालन करते हैं। इस मौके पर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, पार्षद संध्या दास, बर्नपुर बुद्ध समिति के अध्यक्ष सुब्रत बरुआ, कोषाध्यक्ष दिलीप बरुआ सहित सैंकड़ो श्रद्धालु पूजा में उपस्थित थे।