धर्मराज पूजा के पावन अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बर्नपुर । हीरापुर गांव के धर्मराज मंदिर में धर्मराज पूजा के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा हीरापुर मोड़ से शुरू होकर नगर की परिक्रमा कर धर्मराज मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सीक से अपने जीभ, मुंह में छेदकर श्रद्धा दिखाया। वहीं शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने कीर्तन कर धर्मराज का गुणगान किया। सनद रहे कि बीते चार दिनों से धर्मराज पूजा चल रही है। वहीं शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हीरापुर के साथ कई गांव से सैकड़ों श्रद्धालुओं शामिल हुए। इस अवसर पर धर्मराज मंदिर से धर्मराज की शीला को निकाल शोभायात्रा कर पुराने धर्मराज मंदिर में ले जाया गया। जहां विधिवत पूजा अर्चना की गई। ज्ञात हो कि लगभग 300 वर्षो से भी अधिक समय से हीरापुर ग्राम में धर्मराज पूजा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा के दौरान कीर्तन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।