चमार समाज से माफी नहीं मांगी गई तो होगा पूरे बंगाल और देश में आंदोलन
कोलकाता । भीम आर्मी, रविदास रूईदास चर्मकार एकता मंच, बीएसपी आदि बहुत सारे संगठन ने मिलकर शनिवार कोलकाता में एक जगह एकत्रित होकर मोची पड़ा थाना में एक आवेदन दिया। तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहद हकीम ने जो सभी चमार समाज को चोर कहा अपने एक भाषण में उसके विरुद्ध ये आवेदन था। अगर उन्होंने माफी नही मांगी तो आगे आने वाले समय में पूरे बंगाल और फिर देश में आंदोलन होगा और जो भी संविधान के अनुसार कार्यवाही होगी वो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अनुरोध करूंगी की पूरे बहुजन मूलनिवासी मुस्लिम समाज आदि सभी लोग एक जगह आकार पूरे देश में आंदोलन करें और उचित कानूनी कार्यवाही करें। इस वक्त एकता और ताकत दिखाने की जरूरत है।