60 फीट निशान साहिब की स्थापना निघा गुरुद्वारा में हुई
जामुरिया । रविवार के दिन आसनसोल नगर निगम के 10 नंबर वार्ड नींघा गुरुद्वारा प्रांगण में सिखों के निशान साहिब अर्थात सिख धर्म का झंडा की स्थापना की शुरुआत की गई, दूर से ही अगर किसी गुरुद्वारे को जानना है तो दूर से ही नजर आता है। केसरी सिख निशानी झंडा झूलता हुआ तो समझ में आ जाता है गुरुद्वारा साहिब यहां पर है। इसी झंडे को पूरा खड़ा करने की प्रक्रिया इस दिन नींघा गुरुद्वारा प्रांगण में की गई 60 फीट लंबा निशान साहिब और उसके ऊपर लगा खंडा साहिब जो कि विशेष तौर पर गुरु की नगरी पंजाब से मंगाया गया है, यह सभी खर्च वहां की संगत एवं खासकर के इलाके के नौजवान युवकों ने अपने कृत्य कमाइयो से दिया है, गुरुद्वारा के ग्रंथि सुरजीत सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में लगातार उन्नति हो रही है। पहले इस गुरुद्वारे में बिल्डिंग एवं रिहास के लिए जो घर थे ठीक नहीं थे। नौजवान आगे आने से अब धीरे-धीरे यहां पर डेवलपमेंट हो रहा है और निशांन साहब ऊंचा करके इसीलिए लगाया जाता है कि दूर से आने जाने वालों को समझ में आ जाए कि यहां पर गुरु का घर है और वह इस गुरु के घर में आ सके। सहारा ले सके इसलिए हम लोगों ने यह कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें सभी लोगों ने सहयोग किया है। यह विशेष तौर पर इसको रूपरेखा देने के लिए हम लोगों ने ग्लेडर क्रेन मंगाई है। उसके तकनीक से ही इसको हमरो खड़ा कर पाए हैं। राजमिस्त्री के माध्यम से हम इसको जाम किया जाएगा। पक्का किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में लंगर का भी आयोजन किया गया था। जहां पर सैकड़ों लोगों ने लंगर चखा।