रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल। आसनसोल रेलपार इलाके के डिपो पाड़ा में रविवार सृजन नामक सामाजिक संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाता को सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी रक्त दाताओं को उत्साहित किया। इसके अलावा संगठन के अध्यक्ष सुशांत बोस, सचिव स्वरूप मुखर्जी, अरुप विश्वास, सोमनाथ सरकार, अपूर्व आचार्य उपस्थित थे। शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।