डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
कुल्टी । कुल्टी क्लब के समीप स्थित गोल्फ ग्राउंड में रविवार की सुबह डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ आरम्भ किया गया। डीपीएल लीग टूर्नामेंट का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने पूजन कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट लोगों में डीपीएल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत राय, सचिव शुभम सिंह, चिरंजीत प्रमाणिक, अरुण राजा चौधरी, शुभजीत दत्त, चंदन साव, आशिफ इकबाल, जितेश राय, मुकेश शर्मा, बिक्रम सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। उसके बाद डीपीएल में शामिल सभी खिलाड़ियो ने राष्ट्रगीत के माध्यम से विधिवत टूर्नामेंट के प्रथम दिन खेल का शुभारंभ किया। लीग टूर्नामेंट का प्रथम दिन केकेआर एवं फ्रेंड्स 11 और डीसीएम एवं केएमएफ के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है, जिनमे केएमएफ, बिनोद 11, केकेआर, फ्रेंड्स 11, डीसीए, यमी टमी, की टीम हिस्सा ले रही है। 7 दिवसीय डीपीएल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 मई को खेला जाएगा।