बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर एक सेमिनार का आयोजन किया
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज में कॉलेज के समान अवसर सेल की तरफ से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने बताया कि आज बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर एक सेमिनार हुआ । उन्होंने बताया कि जब बाबा साहेब की जयंती थी उस वक्त भीष्म गर्मी के कारण कॉलेज बंद था। ऐसे में वह सेमिनार आज किया गया। इस मौके पर सिद्धू कान्हु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मनोसंत सामंत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। अमिताभ बासु ने बताया कि डा.मनोसांत सामंत ने बाबा साहेब पर पीएचडी की है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा वंचित वर्ग के लोगों के हक की लड़ाई लड़ी । जिस समय दलित समाज के लोगों को नल से पानी लेने की भी इजाजत नहीं थी। दलित समाज के बच्चों को क्लास में अन्य बच्चों के साथ पढ़ने की भी अनुमति नहीं थी बाबा साहेब ने संघर्ष किया और विदेश से पढ़कर इतिहास समाज विज्ञान राजनीति अर्थ शास्त्र पर शोध किया किताबें लिखीं। इतना ही नहीं उन्होंने हमे हमारा संविधान दिया। इस सेमिनार में मनोसन्त सामंत, बीबी कॉलेज के समान अवसर सेल के कन्वेनर डॉ. जरका जमाल, चंदना सिंह, सबीना पोद्दार, अमृत हालदार सहित उपस्थित थे।