एमएमआईसी पर हमले की जांच कर दोषी को मिले सजा – चैताली तिवारी
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें उन्होंने जामुरिया में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी पर टीएमसी के ही कुछ लोगों द्वारा हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के सभी भाजपा पार्षदों की तरफ से वह इस घटना की कड़ी निंदा करती है। वहीं प्रशासन से मांग किया कि जो भी इस घृणित कार्य में दोषी है, उसकी जांच कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। चैताली तिवारी ने कहा कि यह घटना साबित करती है कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति किस हद तक गिर गई है।