शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद का ऐतिहासिक घोषणा 5 साल में 505 मंदिरों को बनाएंगे अत्याधुनिक
बागेश्वर सरकार के आशीर्वाद से शिल्पांचल से खत्म करेंगे माफिया राज
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम ग्वाला पाड़ा में शिव की मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्तित्व कृष्णा प्रसाद पहुंचे। ग्वाला पाड़ा के लोगों ने उनका गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। उन्हें माला और पट्टा से भर दिया गया। कृष्णा प्रसाद ने उषाग्राम वासियों को इसके लिए कोटि कोटि नमन किया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने पूजा अर्चना कर पूरे शिल्पांचल वासियों के सुख शांति व समृद्धि और मंगलमय के लिए कामना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन से एक वर्ष के भीतर 101 मंदिर का निर्माण करेंगे। शिल्पांचल के जितने मंदिर है, जो बदहाल अवस्था में है, जिस मंदिर की मूर्ति खंडित हो गई है, किसी मंदिर का अधूरा कार्य है, सभी को बीते एक वर्ष में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में 101 मंदिर करके 5 वर्षों में 505 वैसे मंदिरों को अत्याधुनिक मंदिर का रूप दिया जाएगा। शिल्पांचल वासियों के आशीर्वाद से यह निर्माण कार्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण करने वाला ईश्वर है, वह ईश्वर का एक माध्यम है। ईश्वर ने उन्हें चुना है। यह मेरा सौभाग्य है। इसके लिए ईश्वर को कोटि कोटि नमन करता हूं। भारत ऋषिमुनियों का देश है। यह सनातन धर्म का देश है। सनातन धर्म सर्वपरी है। उन्होंने मौके पर घोषणा किया 21 साल के ऊपर की माता, बहन, वृद्धा और 25 साल के ऊपर युवा, पुरुष एवं वृद्ध को वैष्णदेवी माता का दर्शन कराएंगे। शिल्पांचल से एक ट्रेन बुक कर हजारों लोगों को दर्शन कराने का संकल्प लिया है। वहीं मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा को इस बार 403 सीट जीतकर देना होगा। वहीं कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नमन कराया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कृपा से पश्चिम बंगाल में जो काल मंडरा रहा है। उस काल को खत्म किया जाएगा। राज्य सहित शिल्पांचल से माफिया राज खत्म किया जाएगा। शिल्पांचल का हक मारने वालों शिल्पांचल को शिल्पांचल न रहने देने वालों, सभी माफिया चोर उचक्के मडरर सावधान हो जाएं। क्योंकि अब शिल्पांचल में सिर्फ और सिर्फ जनता की चलेगी। शिल्पांचल में व्याप्त जंगलराज जल्द समाप्त होगा। अब शिल्पांचल वासी अपने हक की लड़ाई भी लड़ेंगे और अपना सवाल भी पूछेंगे। क्योंकि उनका साथ देने उनके हक की लड़ाई लड़ने शिल्पांचल के हक की लड़ाई लड़ने उनका अपना कृष्णा प्रसाद मैदान में उतर चुका है। अब न रुकेंगे न झुकेंगे। सबको विकास के पथ पर साथ लेकर चलेंगे।