फलाहरिणी कालिका पूजा के उपरांत 8वां दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अष्टमंगला
आसनसोल । आसनसोल के विख्यात मां घाघरबुरी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से बीते दिनों श्री श्री फलाहरिणी कालिका पूजा का आयोजन किया गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उसके उपरांत 8 दिन गुरुवार संध्या अष्टमंगला का आयोजन किया गया। अष्टमंगला के मौके पर समिति के सदस्य अपने परिवार के साथ मां घाघरबुरी और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद अपने सदस्यों के साथ अष्टमंगला के पूजा में पहुंचे। उन्होंने भी मां घाघरबुरी और महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर शिल्पांचल वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत मां को भोग चढ़ाया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में भोग वितरण किया गया। इस दौरान समिति के संस्थापक सह संरक्षक राधा गोविंद सिंह, अध्यक्ष रूपेश कुमार साव, सचिव डॉ. दीपक मुखर्जी, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, सहायक सचिव जितेंद्र केवट, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर, नयन राय, अजय सिंह, राहुल सिंह सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।