साउथ ट्रेफिक गार्ड कार्यालय में सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया गया उदघाटन
आसनसोल। बस्तिन बाजार मोड़ के पास स्थित साउथ ट्रेफिक गार्ड कार्यालय में सोमवार सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उदघाटन डीसीपी ट्रैफिक आनंद राय ने शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काट कर किया। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल, संजय कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार शर्मा सहित आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड के कर्मचारी और सीपीवीएफ कर्मी उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंने साउथ ट्रैफिक प्रभारी चिंमय मंडल के साथ कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस पर कंट्रोल रूम से जहां जहां भी सीसीटीवी का नियंत्रण किया जाएगा। सब की जांच की। आसनसोल शहर को कंट्रोल करने के लिए कुल 28 सीसीटीवी लगाया गया है। साउथ ट्रैफिक गार्ड के अधीन हाईवे पर लगे सीसीटीवी पर भी इस कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा सकेगी। ट्रैफिक अधिकारियों को आशा है कि इस कंट्रोल रूम के खुल जाने से यातायात नियंत्रण पर जैसे निगरानी रखने में सुविधा होगी। ठीक उसी तरह अपराधियों को ट्रैक करने में भी काफी सहूलियत होगी। सभी 28 सीसीटीवी उच्च तकनीक के है। वाहनों के नंबर पढ़ने में काफी लाभदायक सिद्ध होगा।