रानीगंज में किया गया तृणमूल कांग्रेस रानीगंज टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव को सम्मानित
रानीगंज । रानीगंज के जीराडांगा क्षेत्र के गणेश धाम इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा नव नियुक्त रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव को सम्मानित किया गया। रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष बनाए जाने पर जीराडांगा क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों के इस सम्मान से अभिभूत रुपेश यादव ने लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर रूपेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में सबको एकजुट होकर ममता बनर्जी के आदर्शो पर चलते हुए रानीगंज की तरक्की में जीतोड़ मेहनत करने की जरुरत है। रुपेश यादव को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र की कुछ समस्याओं की तरफ रुपेश यादव का ध्यान आकर्षित किया। रुपेश यादव ने इनकी बातों को गौर से सुना और सभी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, डॉ. बिकास राउत सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे।