आसनसोल के बालबोधन स्कूल परिसर में हुआ एनसीसी कैंप का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार स्थित बालबोधन स्कूल में 10 बंगाल बटालियन की तरफ से वार्षिक एनसीसी ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। यह कैंप यहां बीते 12 सितंबर से चल रहा है। इस शिविर में 10 बंगाल बटालियन के 400 कैडेट्स हिस्सा लिए है। इस शिविर के दौरान इंदौर में होने वाले इन्टर डायरेक्टर फायरिंग प्रतियोगिता के लिए कैडेट्स का चुनाव किया गया। यह प्रतिभागी इंदौर में होने वाली प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल और सिकिम डायरेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के दौरान कैडेट्स ने माक ड्रिल, अस्त्र शिक्षा, फायरिंग रायफल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया जिनमें सभी कैडेट्स ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और सिकिम डायरेक्टर की तरफ से गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेट्स का चुनाव किया गया। कैंप कमांडर कर्नल अमिताभ राय, उप कैंप कमांडर ले. कमांडर आशिष साहसमल, एएनओ ले. अरुण पांडेय, ले. गजालि खान, थर्ड आफिसर एसएन सिंह, जेसीओ और एनसीओ ने कैंप के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।