दो दिवसीय विशेष शब्द कीर्तन कार्यक्रम का समापन
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दो दिवसीय विशेष शब्द कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका शनिवार को समापन हो गया। इस शब्द कीर्तन में पंजाब के गुरदासपुर से आए अरदासिया कंवलजीत सिंह रागीजत्था और उनके साथ आए हुए अन्य 5 लोगों की टीम ने धर्म का प्रचार करने के साथ गुरुओं की गाथा का गुणगान किया। रागी जत्था दल ने शब्द कीर्तन और कथा के माध्यम से गुरु की महिमा और शब्दों को कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी हर समय सिख संगत के बारे में सोचते हुए अपना कार्य करते रहती है। इस बार गुरु के विशेष शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया था।