माकपा पर लगा तृणमूल कर्मी के घर पर हमला करने का आरोप
बाराबनी । पुचड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत नतूनडीह गांव में तृणमूल कर्मी के घर पर हमला करने का मकपा कर्मियों पर लगा है। घटना को लेकर तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गांव में गश्त लगा रही है। जानकारी के अनुसार नतूनडीह गांव स्थित लक्ष्मी मंदिर समीप रविवार की रात कुछ युवक बैठ कर बातें कर रहे थे। उसी समय वहां पहुंचे माकपा कर्मी, समर्थकों ने उन युवकों को वहां से चले जाने को कहा। आरोप है कि वहां मौजूद माकपा कर्मी तपन दास तथा दीपक दास ने उन युवकों को कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस कर्मी है। इसलिये वे लोग यहां क्या कर रहे हैं, यहां से जल्दी चले जायें। इसके बाद वे युवक लक्ष्मी मंदिर से चले गये। वहीं माकपा कर्मी तपन दास तथा दीपक दास मंदिर समीप स्थित तृणमूल समर्थक प्रदीप पाल के घर पहुंचे। आरोप है कि दोनों माकपा कर्मियों के नेतृत्व में 30 – 40 लोगों ने तृणमूल कर्मी प्रदीप पाल के घर पर पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया। इस पत्थरबाजी की घटना में घर में मौजूद एक महिला तथा बच्चा घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बाराबनी थाना से पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कई माकपा समर्थकों को हिरासत में लिया। तृणमूल कर्मी दिलीप पाल ने बताया कि माकपा आश्रित अपराधियों ने अचानक उनके घर पर हमला करते हुए पत्थरबाजी की जिस कारण घर में मौजूद एक महिला तथा बच्चा घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। प्रदीप पाल का आरोप है कि वह तृणमूल कर्मी है तथा तृणमूल कर्मी, समर्थकों के साथ उसका मेलजोल होने के कारण उनके घर पर हमला किया गया है। तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने बताया कि नतूनडीह गांव के कुछ माकपा आश्रित अपराधी शराब के नशे में धुत होकर गांव को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं। माकपा के लोग जान गये हैं कि माकपा हार गई है, इसलिये अब लोग उनके अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिये माकपा उस गांव को अशांत कर लोगों को परेशान करने में लगी है।