रविवार का राशिफल : आज का दिन नया काम करने के लिए शुभ, भाग्य वृद्धि और आकस्मिक धन लाभ होगा, पढ़ें आज का राशिफल
दिल्ली : आज का दिन आपके लिए आनंद से भरा है. व्यापार के साथ ही आय वृद्धि भी बेहतर रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ वातावरण आनंदमय रहेगा
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 09 july 2023)
आज दिनभर प्रतिकूलता का सामना करना पड़ सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी. पूंजी-निवेश मेंध्यान रखें. परोपकार की जगह पहले आप अपने काम पर ध्यान दें. लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी. आप लाभ के लालच में न फंसे. निर्णयशक्ति का अभाव दुविधा में डाल देगा.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 09 july 2023)
आज का दिन आपके लिए आनंद से भरा है. व्यापार के साथ ही आय वृद्धि भी बेहतर रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ वातावरण आनंदमय रहेगा. नए संपर्क और परिचय व्यापार के क्षेत्र में लाभप्रद रहेंगे. छोटा प्रवास आनंददायी रहेगा. आज पूरे दिन मन उल्लास और प्रसन्नता से भरा होगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 09 july 2023)
आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. नौकरी-व्यवसाय में आपके काम की प्रशंसा होगी. व्यापारी अपने व्यापार की वृद्धि कर सकेंगे. इससे आप अधिक प्रोत्साहित होंगे. पदोन्नति का योग है. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 09 july 2023)
आज आपकी भाग्य वृद्धि के साथ आकस्मिक धन लाभ होगा. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के प्रयास सफल होंगे. विदेश से अच्छे समाचार आएंगे. धार्मिक काम या यात्रा के पीछे धन खर्च होगा. पारिवारिक सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा. नौकरी पेशावालों को भी लाभ मिलेगा.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 09 july 2023)
आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना रहेगा. तबीयत के पीछे धन खर्च होने की संभावना है. निषेधात्मक विचार आपको गलत मार्ग पर न ले जाए, इसका ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. अनैतिक काम से बदनामी होने का योग है. इष्टदेव का नाम स्मरण और आध्यात्मिक विचार आपका सच्चा मार्गदर्शन करेंगे.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 09 july 2023)
आज आप दांपत्यजीवन के सुखद क्षणों का अनुभव करेंगे. सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. मनोरंजक प्रवृत्तियों में भाग लेंगे. वस्त्राभूषण और वाहन की खरीदी होगी. नए व्यक्तियों के साथ परिचय प्रेम में परिवर्तित होगा. व्यापार में भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. धन लाभ होगा.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 09 July 2023)
सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बीमार व्यक्ति की भी तबीयत में सुधार होगा. घर में सुख-शांति के वातावरण में आप समय व्यतीत करेंगे. कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा. नौकरी में लाभदायक समाचार मिलेगा और सहकर्मियों का साथ मिलेगा. मित्रों से मुलाकात होगी. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों की पराजय होगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 09 July 2023)
आपका दिन मध्यम फलदायी है. विद्यार्थियों को अभ्यास में सफलता मिल सकती है. नए काम की शुरुआत आज ना करें. आर्थिक आयोजन के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. फिर भी शेयर-सट्टे से दूर रहें. यात्रा को टालना बेहतर है.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 09 July 2023)
आज मन में उदासीनता छाई रहेगी. शरीर में ताजगी तथा मन में खुशी का अभाव रहेगा. परिजनों के साथ बातचीत में तनाव हो सकता है. आपका स्वाभिमान भंग न हो, इसका ध्यान रखें. धन हानि के योग हैं. जमीन तथा वाहन आदि का काम ध्यान से करें. कोर्ट-कचहरी के काम से दूर रहें.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 09 July 2023)
आज का दिन नए काम को आरंभ करने के लिए शुभ है. नौकरी, व्यापार तथा दैनिक काम में अनुकूलता बनी रहेगी. इससे मन खुश रहेगा. भाई-बंधुओं से लाभ तथा सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ के योग हैं. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 09 July 2023)
आज किसी से भी विवाद ना करें अन्यथा मानहानि हो सकती है. धार्मिक काम में खर्च हो सकता है. पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है. काम में असफलता से मन में असंतोष तथा निराशा की भावना रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. निर्णयशक्ति का अभाव रहेगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 09 July 2023)
आज का दिन शुभ फलदायी है. उत्साह बना रहेगा. नए काम की शुरुआत के लिए के लिए दिन अच्छा है. परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ भोजन का अवसर मिलेगा. धन लाभ होगा. अत्यधिक खर्च पर आपको नियंत्रण रखना होगा. धार्मिक यात्रा का योग है. कार्यों में सफलता मिलेगी.