राजभाषा पखवाड़ा-2021 के समापन सत्र के अवसर पर भव्य ‘कवि सम्मेलन –सह- पुरस्कार वितरण समारोह ’ का आयोजन
आसनसोल । परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल की अध्यक्षता में स्थानीय विवेकानंद इंस्टीच्यूट/डूरंड में एक भव्य ‘कवि सम्मेलन –सह- पुरस्कार वितरण समारोह ’ का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम डॉ. मधुसूदन दत्त/ राजभाषा अधिकारी ने परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक, एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक, विभिन्न प्रांतो से पधारे कवियों,शाखा अधिकारियों, गणमान्य अतिथियों और सफल प्रतिभागियों एवं पुरस्कार-प्राप्तकर्त्ताओं का स्वागत किया। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा के कर-कमलों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का विधिवत् उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एम.के.मीना, अपर मुराधि मनीष और उपस्थित अधिकारियों/कवियों ने भी सहयोग किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने अंग-वस्त्रम् प्रदान करके देश के अलग-अलग प्रांतों से पधारे अतिथि कवियों का स्वागत किया। कवि सम्मेलन में दिनेश देहाती (तिरोड़ी/ मध्यप्रदेश), वंशीधर मिश्रा/विलासपुर/ (छत्तीसगढ़), प्रमोद पंकज(बाराबंकी/लखनऊ), विभा सिंह (वारणसी), परवेज हाशमी/कुल्टी , पवन बाँके बिहारी/आसनसोल के साथ आसनसोल मंडल के सहा.मं.वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार/ ने भी शिरकत की। मंचासीन कवियों ने अलग-अलग भाव-रस की सुरुचिपूर्ण कविताओं का सस्वर पाठ करके विवेकानंद इंस्टीच्यूट की विरासती पृष्ठभूमि को अपने साहित्यिक और रचनात्मक जादू में बाँध लिया। बीच-बीच में हास्य-रस के छींटे भी छूट रहे थे। कवि –सम्मेलन का मंच-संचालन सुप्रसिद्ध हास्य कवि पवन बाँके बिहारी ने किया। वराणसी से पधारी विभा सिंह की धीर-गंभीर स्वर -चेतना ने सभा को सम्मोहित कर लिया। कुल्टी से आए परवेज हाशमी के शेर-ओ-शायरी ने कवि –सम्मेलन में अलग ही समाँ बाँध दिया। विलासपुर के सुप्रसिद्ध कवि वंशीधर मिश्रा, बाराबंकी के प्रमोद पंकज और तिराड़ी/मध्यप्रदेश के दिनेश देहाती की कविताओं ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसी अवसर पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार की सामयिक सरोकारों से जुड़ी काव्य-पंक्तियों का जादू भी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला। कर-तल ध्वनियों से विवेकानंद इंस्टीच्यूट गूँजता रहा। राजभाषा विभाग के तत्वावधान में आयोजित कवि- सम्मेलन की सफलता का यह प्रमाण था।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने ‘राजभाषा पखवाड़ा-2021’ अवसर पर 7 चरणों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल कुल 96 प्रतिभागियों/विभागों को शील्ड, ट्रॉफी, मेडल देकर सम्मानित किया। मंडल में पहली बार मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा के प्रशासनिक अभिभावकत्व में , मनीष/अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी –सह-वरि.मंडल वित्त प्रबंधक के मार्गदर्शन और डॉ. मधुसूदन दत्त के नेतृत्व में हिंदी कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग एवं उत्कृष्ट योगदान करने वाले विभागों एवं स्टेशनों को ‘राजभाषा चल शील्ड’ प्रदान करके सम्मानित किया गया। जसीडीह, मधुपुर और आसनसोल स्टेशन को इस वर्ष का ‘राजभाषा चल शील्ड ’ को अपने-अपने स्टेशनों के लिए सुधीर कुमार मंडल/स्टेशन प्रबंधक/जसीडीह, सुनील कुमार पाठक/स्टेशन प्रबंधक/मधुपुर और नदीम/स्टेशन प्रबंधक/आसनसोल ने प्राप्त किया। राजभाषा प्रदर्शनी के लिए लेखा विभाग(प्रथम) षबथभगठ यांत्रिक(द्वितीय) और विद्युत(टीआरडी)/(तृतीय) पुरस्कार से सम्मानित किए गए। इसे हेतु उनके शाखा अधिकारी क्रमश: मनीष, सन्नी विश्वजीत ओर खुर्शीद अहमद ने राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में सफल प्रथम तीन विजेताओं को राजभाषा ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र और अन्य तीन प्रतिभागिओं को प्रेरणा-मेडल देकर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजभाषा विभाग की सक्रिय टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों की सहभागिता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि आपलोगो का राजभाषा के प्रति दायित्व भी अब काफी बढ़ जाएगा। अपने –अपने कार्य-क्षेत्रों में आप राजभज्ञशा हिंदी के विकास और प्रयोग-प्रसार के लिए सचेष्ट बनें। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त के धन्यवाद-ज्ञापन के साथ राजभाषा पखवाड़ा-2021 का यह समारोह संपन्न हुआ।