एक दिवसीय सावन मेला व मनोरंजन फेस्ट का आयोजन
आसनसोल। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की ओर से गुरुवार आसनसोल क्लब के सभागार में सावन मेला व मनोरंजन फेस्ट का आयोजन किया गया। मेला का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति समाज के महिला उद्यमियों को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का मेला साल में तीन चार बार होना चाहिए। समाज के साथ बहुत लोग जुड़े है। कार्यक्रम जरूर सफल होगा। इसे आसनसोल और आगे बढ़ेगा। वहीं समिति की अध्यक्ष निधि पसारी ने कहा कि इस सावन मेला का आयोजन किया गया है। यहां पर विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं। इनमें फैशन शॉपिंग मनोरंजन आदि के स्टाल है। इसके अलावा गेम जोन, फूड कॉर्नर का स्टॉल लगाया गया। इसके साथ ही यहां पर एक नि:शुल्क लॉटरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और कुछ बड़े बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। ताकि यहां पर सभी का मनोरंजन हो सके।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सावन मेला के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा करना है। महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है। ताकि वह व्यवसाय में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सबके सामने उजागर कर सकें। यहां डिजाइनर राखी, कपड़े, आभूषण सजावट की अन्य सामग्रीयां भी उपलब्ध हैं। मौके पर पवन गुटगुटिया, दीपक तोडी, हरिनारायण अग्रवाल, प्रेम गोयल, निर्मला गुटगुटिया, मधु डुमरेवाल, निधि पसारी, रेखा गाड़ियान सहित अन्य मौजूद थी।