कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की ईसीएल एवं बीसीसीएल के प्रदर्शन की समीक्षा
कुल्टी । कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रल्हाद जोशी विमान से दुर्गापुर के क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। कोयला मंत्री, एयरपोर्ट से धनबाद के लिए रवाना हुये, जहां बीसीसीएल में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कोयला मंत्री ने ईसीएल एवं बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं दोनों कंपनियों के चालू वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की समीक्षा की। उन्होने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने तथा ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया। उक्त बैठक में सीआईएल के चेयरमैन पी एम प्रसाद, ईसीएल के सीएमडी ए पी पंडा, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक(कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी) निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक( तकनीकी) संचालन नीलाद्रि राय, बीसीसीएल के निदेशकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।