कांग्रेस के जिला प्रतिनिधित्व पुलिस आयुक्त से मिला
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस की ओर से सोमवार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट के पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद से पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन बहुत बुरा आचरण कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षदों को झूठे आर्म्स केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जामुरिया में पंचायत चुनाव में पुनर्मतदान हो रहा था। उसके एक दिन पहले कांग्रेस के एक प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस उठाकर ले गई और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का झूठा मामला दे दिया। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मामलों के खिलाफ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा, प्रसेनजीत पोईतांडी, शाह आलम सहित अन्य उपस्थित थे।