बर्नपुर के स्थायी दुकानदारों और फुटपाथी दुकानदारों में जमकर हुई मारपीट
बर्नपुर । बर्नपुर बाजार में स्थायी दुकानों के बाहर दुकान लगाए जाने को लेकर होने वाली परेशानी को लेकर काफी पहले से ही दुकानदार सवाल खड़ा करते आ रहे हैं। वहीं मंगलवार की सुबह दुकान के बाहर फुटपाथ पर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान लगाए जाने को केंद्र कर जमकर हंगामा हुआ। कुछ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाकर व्होलेसेल रेट पर मिर्च, अदरक सहित कई हरी सब्जियां बेचे जाने से अन्य दुकानदारों को हो रहे नुकसान और जाम लगने की समस्या से परेशान दुकानदारों ने इस पर आपत्ति जताई। जिससे फुटपाथ पर दुकान लगाए दुकानदारों के साथ अन्य दुकानदारों की बहस होने के बाद जमकर हाथापाई हुई। दुकानदारों के बीच धक्का- मुक्की और हाथापाई से पूरे बाजार में अफरा- तफरी मच गई। इस बीच कुछ दुकानदार दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। जिसके बाद किसी तरह स्थिति नियंत्रित हुई। घटना को लेकर बर्नपुर डेली मार्केट कमेटी ने दुकानदारों को लेकर बैठक की। वहीं बैठक के दौरान बाजार में दोबारा इस तरह की घटना नहीं घाटे इस पर जोर दिया। इस संबंध में मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी दी।