अंडाल में रिहायशी इलाके में अजगर के पाए जाने से सनसनी
अंडाल । अंडाल इलाके के अंडाल मोड़ के नीकट स्थित डिंगलाला गांव में बने हनुमान मंदिर के समीप तकरीबन 10 से 12 फुट के एक अजगर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार लगभग संध्या 7 बजे के आसपास माधव पाल नामक एक व्यक्ति के गेट के पास लगभग 10 -12 फुट का एक अजगर लिपटा हुआ था।
इसे देखते हैं माधव पाल के होश फाख्ता हो गये। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। काफी तादाद में माधव पाल के घर के सामने भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। सुचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके
पर पंहुचे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अजगर को पकड़कर ले जाया गया । हालांकि घटना से स्थानीय लोगों में आतंक पसर गया है। इलाके में अजगर के मिलने से लोगों में इस बात को लेकर डर का माहौल है कि अमुमन जंगलों मे रहने वाला यह अजगर रिहायशी इलाके में कहां से आ गया।