प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे बने भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 20 युनिट रक्त संग्रह किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा कन्वेनर शिवराम बर्मन ने शिविर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया। इस मौके पर दिलीप दे, शंकर चौधरी, तापस दास, पवन सिंह, सभापति सिंह, उपासना उपाध्याय, आशा शर्मा, सुदीप चौधरी, शुस्मिता दास सहित शिल्पांचल के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।