चित्रा के पास फिर बाइक राइडर ने छीना मोबाइल
बर्नपुर । पूजा पूर्व आते ही शहर में लुटेरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। आसनसोल के बाद अब बर्नपुर रोड के चित्रा मोड़ के पास शुक्रवार की संध्या बाइक राइडरों ने एक मोबाइल छीन लिया। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी की सहायता से छिनतई बाज को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही आसनसोल के ट्रैफिक कॉलोनी में एक युवती का मोबाइल बाइक राइडर छीन कर फरार हो गया। इसके ठीक 20 दिन पहले उषाग्राम में एक युवती से मोबाइल छीनने की घटना हुई थी। वही मुर्गासाल एवं ऊषाग्राम इलाके में लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। इसे लेकर पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए। वहीं लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठा रहे है। दिन दहाड़े करोड़ो रूपये की डकैती हो जाती है। डकैत आराम से फरार हो जाते है। शहर के लोग भयभीत हो गए है।