कांग्रेस ने नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट डे मनाया, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फूंका पुतला
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट डे के रूप में मनाया। इस मौके पर लच्छीपूर गेट से नियामतपुर मोड़ तक एक विरोध रैली निकाली गई। रैली में नौकरी की मांग को लेकर नारे बाजी की गई। रैली में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य की ममता सरकार
को घेरते हुए कहा की बालू बंद हो जाने से लाखों मज़दूर बेरोजगार हो गए हैं और सरकार को दिख नहीं रहा है। वहीं रैली नियामतपुर मोड़ के पास जब समाप्त हुई। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला को जलाया गया। मौके पर कांग्रेस नेता चंदी दास चटर्जी, इंद्राणी मिश्रा, ज़ाकिर हुसैन, सुकांत दास, मोहम्मद सराजुल, सबीरुद्दीन हुसैन, विराट चौधरी आदि उपस्थित थे।