मिठू घांटी से मिलने पहुंचे राहुल सिन्हा
आसनसोल । भाजपा प्रदेश ट्रेड सेल के प्रदेश कन्वेनर सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी का बीते दिनों तबीयत खराब होने पर दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था। वह फिलहाल घर में ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। गुरुवार भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर राहुल सिन्हा ने कहा कि सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी न सिर्फ भाजपा में उनके सहयोगी हैं। बल्कि इसके अलावा भी उनके साथ उनका संबंध काफी पुराने हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने सुना कि उनका ऑपरेशन हुआ है तो वह मिट्ठू घांटी का हाल चाल पूछने आए हैं। इस संदर्भ में मिठू घांटी ने सबसे पहले राहुल सिन्हा को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर उनका हालचाल पूछने आने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। डॉ. सत्यजीत बोस के नेतृत्व में देवार्घ्य दुआ तथा अनुज कपाड़िया ने उनका ऑपरेशन किया। उन्होंने कहा कि जिस अत्याधुनिक तकनीक से उनका ऑपरेशन हुआ। वह काफी सराहनीय है और आसनसोल दुर्गापुर इलाके में भी इस तरह के कुशल चिकित्सक हैं। यह जानकर उनको काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर अभी वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनको आशा है कि बहुत जल्द वह अपने स्वाभाविक जीवन यापन में वापस आ जाएंगे। इस मौके पर शंकर चौधरी, ओमनारायण प्रसाद, विवेकानंद भट्टाचार्या, शिव प्रसाद बर्मन सहित मौजूद थे।