एमएसएमई मंथ के तहत लोन मेला 11 को
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन के सभागार में बुधवार की रात कार्यकारणी कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे। यहां पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आगामी 11 अगस्त को यूको बैंक के साथ साझा तरीके से एक लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि एमएसएमई को लेकर व्यापारियों को जागरूक करने के लिए इसका आयोजन किया गया है। इससे चेंबर के सदस्य लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वहां पर व्यापारियों के लिए लोन की व्यवस्था की जाएगी और बहुत से व्यापारियों को ऑन द स्पॉट लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी चेंबर की तरफ से धूमधाम से 15 अगस्त का त्यौहार मनाया जाएगा। केंद्र सरकार का एमएसएमई मंथ चल रहा है इसलिए चेंबर के तत्वावधान में आईएसपी के साथ मिलकर एक वेंडर मीट का आयोजन किया जाएगा । 17 अगस्त को होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य यहां के वेंडरों को आईएसपी से व्यापार करने की प्रक्रिया को सुचारू करना है। उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स सेल आईएसपी तथा वेंडरों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यहां के व्यापारी जो चीजें उपलब्ध करा सकते हैं। वह आईएसपी को उपलब्ध कराने में चेंबर उनकी मदद करेगा। ठीक उसी तरह सेल आईएसपी को जिन चीजों की आवश्यकता है। उन चीजों को यहां के वेंडरों के जरिए उपलब्ध कराने के रास्ते को प्रशस्त किया जाएगा। इस वेंडर मीट में सेल आईएसपी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इससे यहां के छोटे व्यापारियों को सेल आईएसपी के साथ व्यापार करने में सुविधा होगी। वहीं कहा गया कि दुर्गापूजा में पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड के लोग बंगाल में आते है। बंगाल में ट्रैफिक पुलिस परेशानी करती है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी से बात की जाएगी। मौके पर चेंबर के अध्यक्ष ओम प्रकाश बगरिया, कोषाध्यक्ष आलोक धर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, सलाहकार नरेश अग्रवाल, विनोद केडिया, विनय शर्मा, संतोष दत्ता, आनंद पारीख, अभय बर्नवाल, अजय प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।