वीके ढल्ल चौथी बार बने एनआरएआई के उपाध्यक्ष
आसनसोल । पंजाब के मोहाली में नेशनल राइफल एसोसिएशन की वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन किया। जिसमें पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज एवं वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढल्ल को सर्वसम्मति से चौथी बार के एनआरएआई का उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं पंजाब के रनिंदर सिंह को अध्यक्ष, कुंवर सुल्तान सिंह को महासचिव चुना गया। 29 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति में श्री ढल्ल के अलावा पश्चिम बंगाल से सिर्फ रितेश चक्रवर्ती को ही साधारण कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है
पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों से श्री ढल्ल एनआरएआई के उपाध्यक्ष थे। वह चौथी बार भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये है जो कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। वहीं आसनसोल राइफल क्लब की वरिष्ठ संस्थापक सदस्य अशोक चटर्जी , सुजित बोस आदि ने भी इस बात की खुशी जाहिर की है।