हयात गामेंट्स क्लब ने नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर टीम को 4-3 से पराजित किया
आसनसोल । बीते 23 अगस्त से कुमारपुर युव संघ क्लब की तरफ से जेनेक्स मैदान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका शनिवार को फाईनल मुकाबला खेला गया। कुल 16 टीमों की इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच बर्नपुर के हयात गारमेंट्स और नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर टीमों के बीच खेला गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजित घटक, तृणमूल नेता
आकाश मुखर्जी, उद्योगपति विजय शर्मा, अर्कप्रभ सेन, विश्वजीत बाउरी मुख्यरूप से उपस्थित थे। अमरनाथ चैटर्जी सहित अतिथियों के फाईनल मैच में खिलाडियों की हौसला अफजाई के लिए आने पर आयोजकों ने उनका स्वागत किया। फाईनल मुकाबले में हयात गामेंट्स क्लब ने नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर टीम को 4-3 से परास्त किया।
जीतने वाली टीम को 20 हजार रुपये एक ट्राफी और उपविजेता को 15 हजार रुपये और एक ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सर्वश्रेष्ठ रक्षक, मैन आफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिज के पुरस्कार दिए गए।इसके साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमों के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए।