दलित पर हमला करने के आरोपित सलाखों के पीछे
आसनसोल । एक दलित जाति के व्यक्ति पर हमला करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाती हुई सलानपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोकराडीह गांव इलाके में छापामारी अभियान चलाकर दो आरोपी शेखर चटर्जी तथा झुमुर चटर्जी को गिरफ्तार कर उन्हें रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डकैती योजना बनाने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने बीते डेढ़ सप्ताह पहले कुछ लोगों द्वारा रानीगंज के सियारसोल के पास डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी तारक पासवान को गिरफ्तार किया। उसे रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापामारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।
जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । कुल्टी क्षेत्र के सिमुलग्राम इलाके में जानलेवा हमला करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर धीरज शर्मा नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे रविवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।